Monday, August 20, 2012

आर. डब्लू. ए. फेडरेशन गाजियाबाद और प्रशासन की बैठक इन्द्रापुरम में


आर. डब्लू. ए. फेडरेशन गाजियाबाद  और प्रशासन की बैठक इन्द्रापुरम में


17 जुलाई, इन्द्रापुरम गाजियाबाद- आज यहाँ जिलाधिकारी श्री हृदयेश  कुमार एवं तमाम मुख्य
विभागों के मुखियाओं नें आर. डब्लू. ए. फेडरेशन गाजियाबाद के साथ एक बैठक की और इन्द्रापुरम ज़ोन की समस्याएं सुनीं ! अधिकारियों ने सभी समस्याओं पर सकारात्मक  कार्यवाही का आश्वाशन दिया !
मुख्यतः निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा हुई -
1.       बिल्डर द्वारा सेक्योरिटी डिपोजिट वापस ना करना , सार्वजानिक स्थलों का कामर्शियल उपयोग करना, कालोनी को आर. डब्लू. ए. फेडरेशन को हैण्ड ओवर ना करना आदि ! 
2.       जी. डी. ए. द्वारा कम्पलीशन सर्टिफिकेट ना दिया जाना !
3.       पुलिस का बर्ताव एवं लापरवाही !
4.       बैक अप पावर के रेट
5.       अ.डर पास, डिग्री कालेज व अस्पताल
कुछ प्रमुख सोसायटी के प्रतिनिधियों ने निम्नलिखित मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया
  1. श्री मोहित सक्सेना (Eden Park)- सोसायटी का बिल्डर  पंजीकृत आर. डब्लू. ए. को Recognize नहीं कर रहा  है , ना ही वो Security Deposit वापस कर रहा है! सोसायटी के सामने सड़क पर अप्रत्यासित ट्रैफिक जाम रहता है !
  2. अतुल भारद्वाज(GK -2, Indrapuram)- स्थानीय पुलिस  आर. डब्लू. ए. की कोई बात नहीं सुनती है, क्षेत्र में Chain Snatching की घटनाएँ बढती जा रही हैं और पुलिस का बर्ताव निंदनीय है !
  3. LT. Col B P Upadhyay- (नीतिखंड) - सड़कों को तार और पाइप बिछाने के लिए बार बार तोड़ा गया है और मरम्मत नहीं की गई है!  क्षेत्र में जगह जगह मिटटी के ढेर लगे हुए हैं !
  4. LT. Col Samar Singh (Windsor and Nova Society) - बिजली और पानी की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया!
  5. हर्ष वर्धन (Design, E - Homes) - बिल्डर से संपर्क करना मुश्किल है ! जितना भवन का किराया होगा उतना उसमें Maintenance Charge लगाया हुआ है ! कुछ आवंटियों की सप्लाई लाइन काट दी गई है !
  6. LT. Col Omveer Singh (Manoj Vihar) - इन्द्रापुरम में एक भी सरकारी अस्पताल नहीं है! उन्होंने एक अंडर पास और एक डिग्री कालेज स्थापित करने का भी सुझाव दिया !
  7. P C Garg (Shipra Sun City) - शिप्रा सनसिटी और आर. डब्लू. ए. में जो M.O.U. हुआ है वह illegal है ! बिल्डर ने आवंटियों की जगह का दुरूपयोग किया है ! GDA ने Completion Certificate नहीं दिया है I Common Facility के स्थानों पर Extra Residential Flats बना दिए हैं! यहाँ तो Maintenance charge, Residential Flats के Extra Profit के ब्याज से ही अदा हो जाएगा !
  8. S K Chhabra (Windsor Park) – Voter I Card नहीं बने हैं, Garbage Dumps Points नहीं हैं और Sewage Disposal अत्यंत ख़राब हैं! पंपिंग स्टेशन पर Diesel नहीं है ! सफाई कर्मचारिओं को वेतन नहीं मिला है
  9. मनोज शर्मा (आशियाना उपवन) – Builder ने सड़कों की Connectivity नहीं दी है, Street Light कहीं भी नहीं है ! और Vendors बहुत है !
फेडरेशन के चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने सुझाव दिया कि जब तक पानी और बिजली की आपूर्ति नहीं की जाती तब तक गगन चुम्बी इमारतों के निर्माण पर रोक लगे!फेडरेशन के महासचिव संजय सिंह ने इन्द्रापुरम में पानी के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की ! आर.डब्लू.ए.फेडरेशन गाजियाबाद और रोटरी क्लब इन्द्रापुरम ने मिलकर प्रशासन के सहयोग से शिप्रा सनसिटी में पौधा रोपण भी किया !
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री हृदयेश कुमार ,अपर जिलाधिकारी(नगर) श्रो सुनील कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट श्री उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अधिशासी अभियंता श्री उपाध्याय, सर्कल आफिसर श्री सतीश चन्द्र,  मुख्य चिकित्सा धिकारी श्री ए. के. धवन, विकास  प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता श्री ए. के.सिंह एवं श्री ए. के. गुप्ता, अतिरिक्त नगर आयुक्त श्रीमती निरुपमा मिश्रा, स्वास्थ अधिकारी श्री के के त्यागी, जन सूचना निर्देशक श्री नवल कान्त तिवारी सहित अनेकों प्रशासनिक अधिकारिओं ने भाग लिया !चूँकि बहुत सारी समस्याये बिल्डरों द्वारा मनमानी की थीं इसलिए  जी. डी. ए. के वाइस चेयरमैन के साथ एक और बैठक करने का निर्णय लिया गया !  जिलाधिकारी महोदय ने अधिकारिओं को निर्देश दिया की पहले वो विभागों में तालमेल बिठाये ! उन्होंने यह भी कहा की आज उठाये गए बिन्दुओं पर अगली बैठक में प्रगति बतायें ! अगली बैठक मोहन नगर ज़ोन में शीघ्र ही की जाएगी!

No comments:

Post a Comment